RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महा मुकाबला 29 मार्च 2024 को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में महा मुकाबला होने वाला है । आरसीबी और केकेआर ने कई बार आमने-सामने भेद हैं जिनमें से लगभग 32 मैच खेले गए हैं जिनमें से आरसीबी ने 14 मैच में जीत हासिल की है वही कर 18 माचो में जीत हासिल की है ।
आज शाम 7:30 बजे रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बहुत ही धमाकेदार मुकाबला होने जा रहा है तो आईए जानते हैं दोनों टीम की क्या रहेगी प्लेइंग 11 और क्या रहेगा पिच रिपोर्ट इन सभी चीजों की जानकारी आज हम जानते हैं।
RCB vs KKR
RCB ने पिछले मैच में पंजाब को चार विकेट से हराया था वही KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से परास्त किया था, दोनों ही टीम एक-एक मैच जीतकर आई है ऐसे में दोनों टीम अधिक पॉइंट बनाकर टूर्नामेंट में शामिल होना चाहेगी, तो आइए जानते हैं क्या रहेगा पिच रिपोर्ट?
इन्हें भी देखे >> IPL 2024 में सभी टीमों के कप्तानों के पास जानें कप्तानी का कितना है अनुभव IPL Team Captains 2024 List For All Teams
M Chinnaswamy Cricket Stadium Pitch Report
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आम तौर पर सपाट और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है.
नई गेंद से पेसर्स को सीम मूवमेंट मिलता है.. पावरप्ले में बल्लेबाज खुलकर शॉट्स खेलते हैं. यानि पावर प्ले में ज्यादा रन बन सकते हैं l
स्लो बॉलर्स यहां हमेशा महंगे साबित होते हैं, छोटी बाउंड्री से चौके-छक्के ज्यादा लगते हैं, यानि रनों का अंबार लग सकता है l
RCB की संभावित प्लेइंग 11
- विराट कोहली
- फाफ डुप्लेसिस (कप्तान)
- कैमरून ग्रीन
- रजत पाटीदाप
- ग्लेन मैक्सवेल
- अनुज रावत
- दिनेश कार्तिक
- महिपाल लोमरोर
- अल्जारी जोसेफ
- मयंक डागर
- मोहम्मद सिराज
- यश दयाल
KKR की संभावित प्लेइंग 11
- फिल साल्ट
- सुनील नरेन
- वेंकटेश अय्यर
- श्रेयस अय्यर (कप्तान)
- नीतीश राणा
- रमनदीप सिंह
- रिंकू सिंह
- आंद्रे रसेल
- मिचेल स्टार्क
- हर्षित राणा
- वरुण चक्रवर्ती
- सुयष शर्मा
RCB vs KKR हेड टू हेड अब तक का बेहतरीन आंकड़ा
आईपीएल में अब तक 32 मैचों केकेआर बनाम आरसीबी आमने-सामने हुई हैं. इनमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के खिलाफ कुल 18 मैचों में जीत दर्ज की है.. जबकि आरसीबी ने केवल 14 ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है ।
1 thought on “RCB vs KKR: जानिये दोनों टीमो की क्या रहेगी Playing 11, कौन सा टीम का रहेगा पल्ला भारी”