नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 2 वर्षीय B.Ed Course को बढ़ाकर 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड (स्नातक के साथ बीएड) कोर्स में तब्दील कर दिया गया है। आने वाले दिनों में अब यही कोर्स उच्च शिक्षण संस्थानों या बीएड संस्थानों में चलेंगे। यही वजह है कि भारतीय पुनर्वास परिषद ने भी अब दो वर्षीय स्पेशल (दिव्यांग) बीएड कार्यक्रम को बढ़ाकर चार वर्षीय स्पेशल बीएड करने का निर्णय लिया है।
परिषद ने दो वर्षीय दिव्यांग बीएड की मान्यता संस्थानों को सूत्र 2024-25 से देने से रोक लगा दी है। अब सिर्फ चार वर्षीय स्पेशल बीएड चलाने की स्वीकृति ही दी जाएगी। शिक्षकों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए National Council of Teachers Association (एनसीटीई) ने नई शिक्षा नीति के अनुसार एनसीटीई के नये पैटर्न पर नया इंटीग्रेटेड (स्नातक सह बीएड) टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) जैसे बीए-बीएड बीएससी-बीएड, बीकॉम बीएड को विकसित किया है।
Read More
इसी प्रकार का पाठ्यक्रम चार वर्षीय स्पेशल बीएड के लिए तैयार किया जा रहा है। सभी उच्च शिक्षण संस्थान, कॉलेज, विश्वविद्यालय जो आगे स्पेशल बीएड कोर्स चलाना चाहते हैं, उन्हें अब चार वर्षीय स्पेशल B.Ed Course के लिए ही आवेदन करना होगा।
एनटीए (NTA) से नामांकन लेने की संभावना
बीएड कोर्स में अब नामांकन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से लेने पर विचार हो रहा है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड पर ली जायेगी. इसके लिए शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जायेगी ।
झारखंड में 136 बीएड कॉलेज हैं ।
झारखंड में कुल 136 अंगीभूत, संबद्ध तथा प्राइवेट कॉलेज में बीएड की पढ़ाई होती है. जहां दो वर्षीय बीएड कोर्स चल रहे हैं. यहां झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा नामांकन लिया जाता है. झारखंड में केंद्रीय विवि में चार वर्षीय बीएड कोर्स चल रहे हैं ।
Note :- General B.Ed अभी भी 2 साल में ही होगा मतलब आप ग्रेजुएशन के बाद General B.Ed 2 साल में कर सकते हैं । यह जो 4 वर्ष की B.Ed लागू किया गया है वह सिर्फ Special B.Ed के लिए है ।
सत्र 2022- 24 से B.Ed Course पाठ्यक्रम में 2 मेथड पेपर लागू
पूर्ववर्ती छात्रों के लिए बाद में आयोजित होगी स्पेशल परीक्षा
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के बीएड पाठ्यक्रम में दो मेथड पेपर के आधार पर परीक्षाओं का आयोजन होना तय हुआ है। इस विषय में पूर्ववर्ती छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई थी। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट कहा है कि वर्तमान सत्र से दो मेथड पेपर लागू हो गया है एवं इस सत्र से दो मेथड की परीक्षाएं आयोजित होगी। परंतु पूर्ववर्ती सत्र के वैसे छात्र-छात्राएं जो अब तक केवल एक ही मेथड पेपर से परीक्षाएं दिए हैं, उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन बाद में जारी करेगी। वर्तमान में सेमेस्टर 2 की परीक्षा का प्रपत्र भरा जा रहा है। इसमें केवल वर्तमान सत्र 2022-24 के छात्र ही परीक्षा प्रपत्र भरेंगे!
Read More
Important Links
Telegram | Join |
Join | |
YouTube | Click Here |
Official Website | Click Here |